Uttar Pradesh

जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट, बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा निलम्बित

सांकेतिक फाेटाे

लखनऊ, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर 26 सितम्बर को बरेली जिले में हुए विवाद के बाद सुरक्षा की दृष्टि से आज जिले में भारी फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा 48 घंटे के लिए इंटरनेट और मैसेज सेवा निलम्बित कर दी गई है। बरेली के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और कमिश्नरेट को आज जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई माहौल बिगड़ाने की कोशिश करता है तो पुलिस उससे सख्ती से पेश आए। मुख्यालय से मिले आदेश के बाद इसको देखते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, उन्नाव और सभी जिलों में पुलिस ने चाैकसी बढ़ा दी है। बरेली जिले में अतिरिक्त फोर्स के अलावा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से शासन ने गुरुवार दोपहर तीन बजे के बाद से 48 घंटे के लिए सेवा निलम्बित कर दिया है। ​बरेली में जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

मस्जिदों के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है। संवेदशनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ गश्त कर रहे हैं। एलआईयू को भी सक्रिय किया गया है। यूपी पुलिस की साइबर सेल, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर नजर रख रही है। अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर बीती 26 सितंबर को बरेली जिले में बवाल हुआ। पत्थरबाजों ने पुलिस पर पथराव किये। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को सख्त रवैया अपनाना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते बवाल के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा समेत लगभग 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी कर रही है। गुरुवार को शासन की ओर से बरेली जिले में पुलिस अधिकारियों सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के साथ इंटरनेट सेवा निलम्बित कर दिया गया था।

—————

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top