मंडी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने आयुक्त मध्य जोन मंडी व उपायुक्त मंडी को सौंपे ज्ञापन में स्पष्ट कर दिया है कि यदि 30 सितंबर तक पटवारी व कानूनगो को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाती है तो वह पहली अक्तूबर से ऑनलाइन कार्य बंद कर देंगे। महासंघ के जिला प्रधान बिशंबर ठाकुर, महासचिव होशियार सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान अमरजीत व मुख्य सलाहकार मोती राम चौहान ने बताया कि आयुक्त मंडी व उपायुक्त मंडी को दिए ज्ञापन देकर बताया गया कि पिछले साल से ही महासंघ के सदस्य अपने निजी संसाधनों से सार्वजनिक ऑनलाइन कार्य कर रहे हैं जबकि वर्तमान समय में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन माध्यम से ही संपन्न हो रहे हैं। इसके बावजूद सरकार द्वारा पटवारियों एवं कानूनगो को अभी तक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई है। ऐसे में यह निर्णय लेने पर विवश होना पड़ेगा।
महासंघ ने यह भी बताया कि अगस्त महीने में भी एडीएम मंडी के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में अनुरोध किया था कि जो भी फील्ड स्टाफ एसडीएम/तहसील कार्यालयों में ड्यूटी पर लगाए गए हैं उन्हें फील्ड में भेजा जाए मगर दो महीने बीत जाने पर भी इस विषय में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आपदा के चलते भी बिना सहायकों के ही कार्य निपटाए गए हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में पटवारियों से पुरानी रजिस्ट्यिों को फीड करवाने का काम लिया जा रहा है जो मूलतः तहसील कार्यालय में कार्यरत लिपिक वर्ग का कार्य है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि पटवारियों एवं कानूनगो के अपने काम लंबित होते जा रहे हैं व लोगों को परेशानी हो रही है व फील्ड स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने की धमकी दी जाती है।
महासंघ ने आयुक्त व उपायुक्त मंडी से आग्रह किया है कि अक्तूबर के पहले सप्ताह में महासंघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके समस्याओं का समाधान किया जाए और गतिरोध जो पैदा होता जा रहा है उसे समाप्त किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
