Haryana

नूंह में ब्रज मंडल यात्रा से पहले इंटरनेट व एसएमएस सेवाएं बंद

फोटो : महाभारत कालीन नल्हड़ेश्वर शिव मंदिर

24 घंटों के लिए बंद की गई हैं इंटरनेट सेवाएं

बैंक व मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी एसएमएस सेवाएं पहले की तरह रहेंगी जारी

ब्रज मंडल की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, पुलिस की 12 कंपनियां तैनात

नूंह, 13 जुलाई, (Udaipur Kiran) । नूंह में सोमवार को होने वाली ब्रज मंडल यात्रा की सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने 24 घटों के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया है। इस दौरान एसएमएस सेवाएं भी निलंबित रहेंगी। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ब्रज मंडल यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रविवार को ये आदेश जारी किए हैं। हालाकि इस दौरान बैंक व मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी एसएमएस सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव के मुताबिक इंटरनेट सेवाएं बंद रहने के आदेश आज रात 9 बजे से लागू होगा जो 14 जुलाई रात 9 बजे तक रहेगा। सावन माह के पहले सोमवार को होने वाली ब्रजमंडल यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इस बार जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

नूंह स्थित महाभारत कालीन नल्हड़ेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकाली जाने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा की सुरक्षा में पुलिस की 12 कंपनियां तैनात रहेंगी जिनमें करीब ढाई हजार से अधिक जवान शामिल हैं। 14 डीएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा कर्मियों का नेतृत्व करेंगे।

बता दें कि पिछले साल 2023 में यात्रा के दौरान हुई हिंसा में कुछ लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल हुए दंगों से सीख लेते हुए पुलिस ने इस बार सुरक्षा तंत्र को काफी मजबूत किया है। एक तरह से क्षेत्र को अभेद्य किले में तब्दील किया जा रहा है। जमीन पर तो पुलिस तैनात रहेगी ही, साथ में ड्रोन के माध्यम से आसमान से भी यात्रा पर नजर रखी जाएगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top