Jammu & Kashmir

अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी रिगवेद को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी रिगवेद को किया सम्मानित

जम्मू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर ने पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर में सम्मान समारोह आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय पेंचक सिलाट खिलाड़ी रिगवेद को सम्मानित किया। रिगवेद ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में हुई पेंचक सिलाट जूनियर एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जम्मू-कश्मीर का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्रदेश महासचिव बलदेव सिंह बिलावरिया, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ब्रह्म ज्योत सत्ती, राजेश गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

सत शर्मा ने रिगवेद की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा हैं और युवाओं को उनसे मेहनत व अनुशासन सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसी योजनाओं के माध्यम से खेलों को नई दिशा दे रही है।

ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ब्रह्म ज्योत सत्ती ने कहा कि मोर्चा प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के जरिए उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह का समापन ब्रह्म ज्योत सत्ती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top