
तीन विद्यार्थियों को 9.4 लाख वार्षिक पैकेज के साथ चयनित किया गयाहिसार, 25 जून (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से हुए नेशनल बिस्कुट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (नाबिल) ओमान के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के तीन विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट प्राप्त करके ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि यह गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट हासिल करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का नवीनतम पाठ्यक्रम, उद्योग-संरेखित शिक्षा एवं विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा विद्यार्थियों को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार करने में सहायक है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी इस उपलब्धि की सराहना की और विद्यार्थियों व शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, समूह चर्चा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल रहे। प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक, एमएससी व बीवोक (फूड टेक्नोलॉजी) के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्री-प्लेसमेंट वार्ता के दौरान एचआर प्रमुख ऐमान हामिद ने बताया कि नेशनल बिस्कुट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (नाबिल) ओमान में एक जाना-पहचाना नाम है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है और उपभोक्ताओं के साथ इसका गहरा भावनात्मक जुड़ाव है। कंपनी के बिस्कुट, वेफर्स और स्नैक्स ओमान में दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। प्लेसमेंट प्रक्रिया के अंतिम चरण में तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया है। गुजविप्रौवि खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व विद्यार्थी उत्पादन हेड संतोष भाकर एवं एचआर हेड ऐमान हामिद के नेतृत्व में आए कंपनी प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मुलाकात की और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशिक्षण मानकों की सराहना की। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने उनका स्वागत किया और भविष्य के सहयोग के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने नेशनल बिस्कुट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (नाबिल) ओमान की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया तथा खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग की अध्यक्षा प्रो. अराधिता बर्मन रे, वरिष्ठ प्राध्यापक अलका शर्मा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. उस्मान अली तथा डॉ. अनीता खटक के निरंतर सहयोग की सराहना की। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी बीटेक खाद्य प्रौद्योगिकी के मनु व गौरव तथा बीवोक फूड प्रोसेसिंग के सुमित हैं, जिन्हें ओमान के एक प्रमुख एफएमसीजी ब्रांड नेशनल बिस्कुट इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 4200 ओएमआर प्रति वर्ष के पैकेज के साथ प्लेसमेंट की पेशकश की गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 9.4 लाख प्रतिवर्ष है। प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय बीटेक एफटी के विद्यार्थी गौरव द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
