
मथुरा, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मथुरा जिले में पौराणिक व ऐतिहासिक जाे जलाशय हैं जिनकी विभिन्न मान्यताएं हैं उन पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा जिले के विभिन्न कुण्ड व तालाबों का पूजन किया गया। यह जानकारी आरएसएस के प्रचार प्रमुुख माधव पुलकित प्रसाद ने साेमवार दाेपहर दी है।
उन्हाेंने बताया श्रीराधा अष्टमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश चंद्र ने रावल गांव, पर्यावरण गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक गोपाल आर्य ने सोनई गांव में ,पर्यावरण गतिविधि के सहसंयोजक राकेश जैन ने मांट मूला के हीराकुंड पर तथा उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण सक्सेना ने बलदेव ब्लॉक के ढंगेता गांव में पूजन किया।
ब्रज क्षेत्र में जलाशयों के पूजन का उद्देश्य समाज को कुंडों के प्रति जागृत करना ,कुंड व तालाबों के प्रति भाव जगाना, जलाशय पानी से भर रहे स्वच्छ रहें और भूमि का जल स्तर बढ़ा रहे तथा खारे पानी की समस्या से निजात मिल सके है। कुंड पूजन जिला के विभिन्न कस्बों, गांव में किया गया, कुंड पूजन में समाज के सभी वर्गों के योगदान से 358 पूजन किए गए। आयोजनों में सामाजिक संस्था, धार्मिक संस्था संत समाज एवं शासकीय संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
