Uttar Pradesh

डॉ. अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव को अंतरराष्ट्रीय सम्मान

2025 PCCP Emerging Investigators Themed Issue में चयन*

गोरखपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। विश्वप्रसिद्ध Royal Society of Chemistry की पत्रिका Physical Chemistry Chemical Physics (PCCP) ने उन्हें अपने आगामी विशेषांक “2025 PCCP Emerging Investigators Themed Issue” में शामिल करने हेतु चयनित किया है।

यह विशेषांक विश्वभर के उभरते हुए वैज्ञानिकों और युवा शोधकर्ताओं के उत्कृष्ट शोध कार्यों को प्रदर्शित करता है। डॉ. श्रीवास्तव को PCCP Editorial Board द्वारा उभरते हुए शोधकर्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह उपलब्धि न केवल उनके शोध की गुणवत्ता और महत्व को दर्शाती है, बल्कि उन्हें वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय में विशिष्ट पहचान भी दिलाती है।

इस चयन से डॉ. अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव का नाम उन चुनिंदा युवा वैज्ञानिकों की सूची में दर्ज हो गया है, जिन्हें विश्व स्तर पर Emerging Scientist के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय द्वारा आउटस्टैंड रिसर्चर अवार्ड 2025 से सम्मानित डॉ. श्रीवास्तव राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी प्रयागराज के नासी युवा वैज्ञानिक प्लैटिनम अवार्ड 2022 से सम्मानित एवं भारतीय विज्ञान एकादमी बैंगलोर के एसोसिएट भी हैं।

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। डॉ. अम्बरीष जैसे युवा वैज्ञानिक विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित कर रहे हैं। हम उन्हें भविष्य के शोध कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top