Uttar Pradesh

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल गरीब हिंदू बच्चों को बांटेंगें दीपावली किट

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर व जिला मुरादाबाद की सामूहिक बैठक को संबोधित करते क्षेत्र संगठन महामंत्री सुभाष जोशी।

मुरादाबाद, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर व जिला मुरादाबाद की सामूहिक बैठक मंगलवार को गुलाब बाड़ी स्थित विद्या मंदिर इण्टर कालेज में संपन्न हुई। जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि क्षेत्र संगठन महामंत्री सुभाष जोशी ने बताया कि आगामी दीपावली के उपलक्ष्य में संगठन की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी गरीब हिंदू बच्चों काे दीपावली किट वितरण की जाएगी।

सुभाष जोशी ने आगे बताया कि किट में गरीब हिंदू बच्चों के लिए दीपावली पूजन सामग्री, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, झालर, दीपक, मोमबत्ती, 500 ग्राम मिठाई व पटाखे आदि समेत पर्व में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं शामिल रहेंगी। यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर को संकट मोचन पार्क विजय नगर में आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान तिगरी मेले में इस वर्ष संगठन की ओर से विशाल सेवा शिविर 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रतिदिन भोजन, चाय व नि:शुल्क बीपी और शुगर की जांच की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री आनंद प्रजापति ने अमन सैनी को राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री घोषित किया गया।

बैठक में पवित्र शर्मा, गौरव सैनी, सुरेश गुप्ता, अमित अग्रवाल, देवीलाल प्रजापति, रोहित भटनागर, गंगा राणा, अमन सैनी, राजा चंद्रवंशी, आकाश, अजय, रोहित प्रेम चरण सिंह आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top