Uttar Pradesh

अलीगढ़ में हुआ इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड सीजन 8 का भव्य आयोजन

अभिनेत्री संगीता बिजलानी  ने मुख्य अतिथि के रूप में शिर्कत की

अलीगढ़, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । द न्यू प्रिंस होटल प्रेजेंट इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड एवं किड्स रनवे शो का आयोजन एक रेस्टोरेंट में हुआ। इस शो को ली डिवाइन कम्पनी एंड ए स म्यूजिक रिकॉर्ड्स ने आयोजित किया।

बच्चों का मेकअप आई के अकादमी द्वारा किया गया। वहीं अभिनेत्री संगीता बिजलानी के मेकअप में दीप्ति नंनवानी एमबीडी का बहुत बड़ा योगदान रहा। सेलिब्रिटी संगीता बिजलानी ने सभी बच्चों व अन्य को सम्मानित किया। आर्किटेक्चर कोप्पल खंडेलवाल को बेस्ट आर्किटेक्चर और बेस्ट कम्पनी के रूप में सम्मानित किया गया।

शो में विशिष्ट अतिथि आगरा के प्रिंस गोयल रहे। जबकि कुलदीप आर्य, गोविंद सिंह रावत, गर्वित आर्य, अलीगढ़ से निक्की चंद्रिका, डॉ लक्ष्मी अनुराग, अनुज यादव, जीशान वसीम, मिलन वार्ष्णेय, ख्यालीराम मिठाई वाले आदि मौजूद रहे।

पूनम कौशिक व श्रुति सरल अंकित शर्मा ने सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इन सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / Abdul Wahid

Most Popular

To Top