CRIME

अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Girftar abhiyukt

बांदा, 30 जून (Udaipur Kiran) । कोतवाली नगर और अतर्रा पुलिस ने साेमार काे अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें, तीन अवैध तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

29 जून की रात को थाना अतर्रा पुलिस को गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ अतर्रा तहसील के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने स्वीकार किया कि उनके पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी की है और उन्होंने अन्य बाइकों को भी पास की झाड़ियों में छिपा रखा है।

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल पांच मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जो नरैनी रोड, भरतकूप, कालूकुआं बस स्टैंड, बांदा रेलवे स्टेशन तथा मध्य प्रदेश से चुराई गई थीं। ये वाहन मध्य प्रदेश में बेचने की योजना थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में महंत लाल वर्मा, निवासी हस्तम, थाना बिसंडा व रामजीत प्रजापति उर्फ गरीबी निवासी अत्रीनगर, थाना अतर्रा शामिल हैं।

इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने एक सूचना पर पहाड़ी बाबा मंदिर के पास से तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। साथ ही तलाशी में अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी मिले।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि स्प्लेंडर बाइक कालूकुआं मंडी के पास से और टीवीएस अपाचे बाइक इंद्रानगर की काशीराम कॉलोनी से चुराई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरशद, निवासी खुटला और विनय रैकवार, निवासी इंद्रानगर काशीराम कॉलोनी व सरफराज, निवासी खुटला शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल ने साेमवार काे बताया कि जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम आगे भी जारी रहेंगे।

————–

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top