Uttrakhand

अंतर्राजीय बाइक गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, 11 बाइक बरामदद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । रूड़की कोतवाली पुलिस ने अंतर्राजीय बाईक गिरोह का भांडाफोड करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 11 चोरी की बाईकें बरामद की हैं। बाइक हरिद्वार, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई थीं।

कोतवाली रूड़की में चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि कोतवाली रुड़की क्षेत्र में पुलिस को वाहन चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। आर्यन पुत्र राजीवन कुमार निवासी सिसोना थाना भगवानपुर द्वारा चोपाटी बाजार से बाईक संख्या यूके 17 एम 9831 व रितिक पुत्र रमेश निवासी खानपुर ने रविदास घाट से बाईक संख्या यूके 17 एल 7592) चोरी होने की तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस को शीघ्र मामलों के खुलासे के निर्देश दिए। इसके लिए एक टीम विशेष का गठन भी किया गया। बताया कि गठित टीम ने घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई।

बताया कि सोनालीपुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनकी निशानदेही पर कोतवाली रूड़की द्वारा दो मुकदमों से संबंधित दो बाईंकेें बरामद की गईं। गहन पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से भी बाईंक चोरी की हैं, जिन्हें नहर पटरी के पास एक बाग में छिपाकर रखा गया था। चुरायी गयी बाईंक को नंबर प्लेट बदलकर औने पौने दाम पर बेच देते थे और अपना शौक पूरा करते थे।

बताया कि पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर बताए गए स्थान से 09 और बाईंक बरामद की गईं। कुल 11 बाईंकें रामदगी की गई। बताया कि गिरोह का टीम लीडर दिनेश कुमार पुत्र बुद्धालाल निवासी ग्राम कीरतपुर कुईया थाना कुँवाये, जिला शाहजहांपुर (उ.प्र.) उम्र 25 वर्ष है, जो गौशाला में काम करता है। नदीम पुत्र आरिफ निवासी ग्राम सफरपुर कोतवाली गंगनहर, रुड़की उम्र 35 वर्ष शटरिंग का काम करता है जो कि हाई स्कूल पास है तथा प्रदीप कुमार पुत्र सुगना निवासी ग्राम मुण्डलाना थाना कोतवाली मंगलौर, जिला हरिद्वार उम्र 22 वर्ष अनपढ़ है जो खेती का काम करता है।

दिनेश के नेतृत्व में इन्होंने चोरी के प्लान बनाए और इन्हें अंजाम दिया। पुलिस सभी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top