
नई दिल्ली, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर जिले के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दाे नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने इस गिरोह से कुल 14 पिस्तौल (13 देशी और 1 सेमी-ऑटोमैटिक), 18 जिंदा कारतूस और एक स्कूटी जब्त की है, जो हथियारों की सप्लाई में इस्तेमाल होती थी।
उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजा बंथिया के अनुसार पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली में अवैध हथियारों की आपूर्ति हो रही है। सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए बीती रात फरीदाबाद बस स्टैंड से मोहम्मद बिलाल (19) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 4 देशी पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बिलाल से पूछताछ में पता चला है कि उसने हथियार अलीगढ़ निवासी आज़िम और हारुन से खरीदे थे और भलस्वा डेयरी व मुकुंदपुर क्षेत्र में कई बार सप्लाई की थी।
पुलिस ने भलस्वा डेयरी से भी एक नाबालिग पकड़ा है, जिसके पास से 1 पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
मुकुंदपुर से गौरव कुमार झा की भी गिरफ्तारी हुई, इसके कब्जे से 2 पिस्तौल और 4 कारतूस बरामद हुए है। वहीं, अलीगढ़ से पुलिस ने आज़िम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, 1 देशी कट्टा और 4 कारतूस बरामद किए हैं। इसी क्रम में पुलिस टीम ने भारत कुमार उर्फ भानु को 4 देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद एक और नाबालिग को एक पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है।
डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम अब आरोपितों के कॉल डिटेल्स, उनके परिचितों और अन्य लिंक की जांच कर रही है, ताकि इस पूरे हथियार नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके।————–
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
