CRIME

ऑनलाइन सेक्स रैकेट मामले के दाे अन्तरराज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

खुलासा करती पुलिस

फिरोजाबाद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद फिराेजाबाद में थाना एका पुलिस टीम ने रविवार को ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले दो अन्तरराज्यीय शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस रैकेट से जुड़े अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना एका क्षेत्र में काफी दिनाें से ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने की सूचनाएं पुलिस काे मिल रही थी। मामले काे गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ रविवार को दाे अभियुक्ताें काे नगला धारू नहर पटरी से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सिंहपुर उडेसर निवासी गुलशन और रोहित कुमार के रूप में हुई हैं।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण ऑनलाइन गूगल प्लेटफार्म पर सेक्स वेबसाईटों के माध्यम से ऑनलाइन कस्टमर को उनकी सुविधानुसार महिलाओं व लड़कियों की फोटो भेजकर सेक्स रैकेट चलाकर उनका आर्थिक लाभ कमा रहे हैं। इसमें यह लोग कस्टमर से एडवांस पैसे डलवा कर लड़कियों को उनके बताए स्थान पर वाहन से पहुंचाते हैं। अभियुक्ताें के कब्जे से एक कार व सेक्स रैकेट को चलाने में प्रयुक्त छह एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन व ऑनलाइन पेमेन्ट को रिसीव करने में इस्तेमाल किये गये अकाउंट के छह एटीएम कार्ड व डराने धमकाने में प्रयुक्त असलाह मय कारतूस बरामद किया हैं।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना एका पर मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। साथ ही गैंग के अन्य लाेगाें की जानकारी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

————

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top