Jammu & Kashmir

अखनूर जोन में यू-19 लड़कों के लिए इंटर-स्कूल क्रिकेट ट्रायल्स आयोजित

अखनूर जोन में यू-19 लड़कों के लिए इंटर-स्कूल क्रिकेट ट्रायल्स आयोजित

जम्मू, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जोन अखनूर द्वारा सोमवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहल में अंडर-19 लड़कों के लिए इंटर-स्कूल जोन स्तरीय क्रिकेट चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सत्र 2025–26 की वार्षिक खेल गतिविधियों की श्रृंखला का हिस्सा था। इस ट्रायल में जोन के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों से लगभग 50 युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपना हुनर प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डाईरेक्टर यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्ट्स ऑफिसरजम्मू, सुखदेव राज शर्मा ने की जबकि समग्र निगरानी की जिम्मेदारी जोनल फिजिकल एजुकेशन ऑफिसर अखनूर, अशोक कुमार ने निभाई। चयन प्रक्रिया को संचालित करने के लिए विभागीय विशेषज्ञों जतिंदर सिंह, खदीम हुसैन, राहुल देव सिंह, और सुरम सिंह की एक अनुभवी पैनल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।

जीएचएसएस सोहल की प्रधानाचार्या, सुषमा ठाकुर ने कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके विद्यालय को इस आयोजन के लिए स्थल के रूप में चुना जाना गर्व की बात है। जेडपीईओ अशोक कुमार ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top