
एकल नृत्य प्रतियोगिता 16 नवंबर को, विजेता को मिलेगा 11 हजार का नकद पुरस्कार
हिसार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नृत्य कला में रुचि रखने वाले बच्चों को अपना हुनर
दिखाने का अवसर मिलने वाला है। रस्मों और रिवाज संस्था की कोरियोग्राफर सुचेता ग्रोवर
और सेल्फ डिफेंस स्पोट्र्स सोसायटी के अध्यक्ष रोहतास कुमार के संयुक्त तत्वावधान में
16 नवंबर को हिसार में इंटर डिस्ट्रिक्ट सोलो डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जाएगा।
आजाद नगर स्थित कॉसमॉस पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाली इस नृत्य स्पर्धा में विभिन्न
जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। सुचेता ग्रोवर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में न
केवल बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मंच मिलेगा बल्कि उन्हें नकद पुरस्कार प्राप्त
करने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांचवीं से बारहवीं
कक्षा तक के विद्यार्थी शिरकत कर सकते हैं।
सुचेता ग्रोवर ने बुधवार काे बताया कि प्रतिभागियों को क्लासिकल (शास्त्रीय), लोक (फोक)
या वेस्टर्न डांस शैली में से किसी एक में प्रस्तुति देनी होगी। इस प्रतियोगिता के
विजेता को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये नकद प्रदान किए जाएंगे। द्वितीय विजेता
को 2100 और तृतीय विजेता को 1100 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके
साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इतना ही नहीं बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए
सभी प्रतिभागियों को आकर्षक प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
सेल्फ डिफेंस स्पोट्र्स सोसायटी के अध्यक्ष रोहतास कुमार ने बताया कि नृत्य
कला भी बच्चों में आत्मविश्वास का संचार करती है। इसलिए डांस में रुचि रखने वाले बच्चों
के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करके उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर