
मीरजापुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में जिगना थाना पुलिस को गुरुवार को एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरजनपदीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 50 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष जिगना संजय सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में गठित टीम ने ग्राम पाली रेलवे ओवरब्रिज के पास से सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपित तस्कर विवेक सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र शिवाकांत सिंह निवासी नरैना को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से हेरोइन की पुड़िया बरामद की हैं।
पुलिस ने बताया कि बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा