
अजमेर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में अंतर विभागीय एवं अंतर महाविद्यालय खेलोत्सव ‘जयघोष’ का शुभारंभ आगामी 24 सितम्बर से होगा। उद्घाटन समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता से होगी।
खेलोत्सव में कुल 26 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें से पहली बार 14 प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय परिसर के खेल मैदानों में आयोजित की जाएंगी, जबकि शेष प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संपन्न होंगी। खेलोत्सव की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने विभागाध्यक्षों और अतिथि शिक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में प्रबंधन की विशिष्टता होती है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से उसे सामने लाना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिताओं के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग करने पर बल दिया, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकें। बैठक में विश्वविद्यालय की वित्त नियंत्रक नेहा शर्मा, खेल सचिव डॉ. तपेश्वर कुमार, खेल अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुभाष चंद्र ने खेलोत्सव के लिए गठित विभिन्न समितियों एवं मैदानों से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
