Haryana

हिसार : दयानंद कॉलेज में अंतरमहाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह एवं अन्य।

हिसार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर के दयानंद कॉलेज में नशा विरोधी जागरूकता प्रकोष्ठ

ने उच्च शिक्षा निदेशक, हरियाणा के मार्गदर्शन में, एनसीसी आर्मी विंग के सहयोग से

एक प्रेरक अंतरमहाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने शुक्रवार काे छात्राओं को संबोधित करते

हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने जोर

देकर कहा कि एक स्वस्थ और सार्थक जीवन के लिए नशे से मुक्ति आवश्यक है। प्रकोष्ठ के

संयोजक डॉ. सुरेन्द्र बिश्नोई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा न केवल हमारे

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि यह हमारे जीवन की शांति और सृजनात्मकता

को भी छीन लेता है।

हमें इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक होना होगा और समाज में

सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नशामुक्ति का संदेश फैलाना होगा। प्रतियोगिता में छात्राओं

ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशे के कारणों, इसके दुष्प्रभावों, जागरूकता के उपायों

और जन जागरूकता अभियानों की प्रभावशीलता पर अपने विचारपूर्ण और प्रेरणादायी विचार साझा

किए। उनके वक्तव्यों में नशे के खिलाफ जागृति लाने का जोश और समाज को बेहतर बनाने की

प्रतिबद्धता झलक रही थी। कार्यक्रम में डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. मंजू शर्मा सहित अनेक

विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक सार्थक बनाया। यह कार्यक्रम

न केवल नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि युवाओं को एक स्वस्थ

और प्रेरणादायी जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करता रहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top