Haryana

हिसार : महिला काॅलेज में इंटर क्लास क्विज कंपीटिशन का आयोजन

विजेताओं के साथ प्राचार्य डॉ. सतबीर सांगा एवं अन्य स्टाफ सदस्य।

हिसार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महिला महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग व उदमियता

विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में इंटर क्लास क्विज कंपीटिशन का आयोजन किया

गया। इस क्विज कंपीटिशन में कला, वाणिज्य व विज्ञान विभाग की छात्राओं ने भाग लिया।

क्विज की शुरुआत में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष सतीश सिंगला ने साेमवार काे छात्राओं को

संबोधित करते हुए कहा कि क्विज के ज़रिए बहुत रोचक तरीक़े से अपने ज्ञान में वृद्धि

कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में उद्यमिता की मूल अवधारणा, लोगों, प्रसिद्ध व्यावसायिक

व्यक्तित्व, टैग लाइन आदि विषय पर छह राउंड थे, जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एमए टीम, द्वितीय स्थान एम. कॉम. व तृतीय स्थान

बीबीए की टीम ने प्राप्त किया।

प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं

का पूंजी निर्माण में योगदान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है व व्यवसाय के क्षेत्र में

वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के चल रही हैं।

इस तरह के कार्यक्रम ज़रिए किताबी

ज्ञान के साथ साथ व्यवसाय के क्षेत्र में समसामयिक जानकारी मिलती है जो हमारे ज्ञान

का विस्तार करती हैं। डॉ. राकेश ने सभी कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का धन्यवाद करते

हुए कहा कि सबके सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हो पाया है। क्विज मास्टर का

रोल डॉ. गगन ने निभाया। इस दौरान उदमियता विकास प्रकोष्ठ के इंचार्ज शाइना तहरिया, डॉ.

अनीता तनेज़ा, सतीश पन्नू, हिना पाहुजा, डॉ. वसुंधरा, श्रीमती परवीन व डॉ. सुमन आदि

मौज़ूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top