Uttrakhand

बनभूलपुरा में सघन सत्यापन अभियान शुरू

बनभूलपुरा में पुलिस का सघन सत्यापन अभियान शुरू, सुबह - सुबह फिर पहुंची पुलिस की कई टीमें

हल्द्वानी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर वनभूलपुरा क्षेत्र में मंगलवार सुबह से सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एसपी सिटी सहित सीओ हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम थाना प्रभारी और पुलिस बल की टीमों ने किया।

पुलिस टीमों ने इलाके की हर गली और मोहल्ले में घर-घर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों और निवासियों के दस्तावेजों की जांच की। सत्यापन के दौरान किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों और बिना पहचान के रह रहे लोगों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

अभियान के दौरान कई लोगों के दस्तावेजों की जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि यह सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top