West Bengal

खड़गपुर मंडल में सघन टिकट जांच अभियान, 73 बिना टिकट यात्री पकड़े गए

रेलवे टिकट चेकिंग दक्षिण पूर्व रेलवे
रेलवे टिकट चेकिंग
टिकट चेकिंग रेलवे

खड़गपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । यात्रियों को सुगम एवं अनुशासित यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल की ओर से रूपसा–बांगिरपोसी खंड में आज सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) खड़गपुर के नेतृत्व में संचालित हुआ। अभियान के दौरान कई बिना टिकट एवं अनियमित यात्री पकड़े गए, जिनमें कॉलेज जाने वाले रेल उपयोगकर्ता भी शामिल थे। कुल 73 मामलों में टिकट अनियमितता पाई गई तथा रेलवे नियमों के तहत मौके पर लगभग नौ हजार 890 का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान यात्रियों में जागरूकता लाने के लिए भी प्रयास किए गए। एसीएम/खड़गपुर ने बांगिरपोसी स्टेशन पर एक जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने वाणिज्य निरीक्षक के साथ मिलकर यात्रियों और विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्हें डिजिटल टिकटिंग के माध्यम अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। छात्रों को ‘यूटीएस मोबाइल ऐप’ से टिकट बुक करने और ‘एटीवीएम’ (ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन) के जरिए आसानी से टिकट प्राप्त करने के लाभों की जानकारी दी गई।

खड़गपुर मंडल ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे मान्य टिकट के साथ ही यात्रा करें और उपलब्ध डिजिटल टिकटिंग सेवाओं का उपयोग कर अपनी यात्रा को सुगम, वैध और सुरक्षित बनाएं।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top