Bihar

मतदान केंद्रों का गहन निरीक्षण

Nirakshan karte adhikari

समस्तीपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर 134-उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में तैनात जनरल ऑब्जर्वर अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की भौतिक तैयारियों, सुरक्षा प्रबंध, और मतदाताओं के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित बच्चों, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , विद्यालय प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों एवं कर्मियों से आत्मीय संवाद स्थापित किया।

सिंह ने विद्यालय परिसर में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए बच्चों को लोकतंत्र के महत्व और मतदान के अधिकार के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “मतदाता जागरूकता ही सशक्त और जिम्मेदार लोकतंत्र की सबसे मज़बूत नींव है। हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर सुविधा, सुलभता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए ताकि मतदान दिवस पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।निरीक्षण के उपरांत श्री अभिषेक सिंह ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियाँ संतोषजनक हैं। तत्पश्चात वे गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान कर गए।

(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Most Popular

To Top