
बांदा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बैंकों, एटीएम और वित्तीय संस्थानों के आसपास होने वाली लूट, छिनैती, चोरी व टप्पेबाजी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सोमवार को जनपद भर में पुलिस ने विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने बैंकों, एटीएम बूथों और वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा उपकरणों जैसे सीसीटीवी कैमरे, आपातकालीन अलार्म और अग्निशामक यंत्रों की स्थिति की जांच की गई। आपात स्थिति में उनकी कार्यक्षमता परखी गई।
पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे चालू रखने और सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। बैंक परिसरों के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए भी कहा गया। आम नागरिकों को बैंक में लेनदेन के दौरान सतर्क रहने, अजनबियों से दूरी बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने को देने की अपील की गई।
बैंक सुरक्षा गार्डों को निर्देशित किया गया कि ग्राहक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े करें, ताकि यातायात व्यवस्था में बाधा न उत्पन्न हो।
इस दौरान पुलिस ने बैंकों और एटीएम के आसपास संदिग्ध रूप से खड़े व्यक्तियों एवं वाहनों की भी तलाशी ली और उन्हें सख्त चेतावनी दी। अभियान की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने दी, जिन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाकर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह