Jammu & Kashmir

कुलगाम के सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के तहत सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई गई

कुलगाम, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के अवसर पर कुलगाम ज़िले के सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ सभी अधिकारियों और जवानों ने भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की शपथ ली।

जिला पुलिस मुख्यालय कुलगाम में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कुलगाम निसार अहमद-जेकेपीएस ने अधिकारियों और जवानों को शपथ पढ़कर सुनाई और शपथ दिलाई कि हम नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं को बढ़ावा देंगे और ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को बढ़ावा देगे हम रिश्वत नहीं लेंगे हम पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता पर आधारित सुशासन के लिए प्रतिबद्ध हैं हम व्यवसाय संचालन में प्रासंगिक कानूनों, नियमों और अनुपालन तंत्रों का पालन करेंगे हम अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक आचार संहिता अपनाएँगे हम अपने कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के ईमानदारी से निर्वहन के लिए उनके कार्य से संबंधित कानूनों, विनियमों आदि के प्रति संवेदनशील बनाएंगे हम शिकायतों और धोखाधड़ी गतिविधियों की सूचना देने के लिए शिकायत निवारण और व्हिसल ब्लोअर तंत्र प्रदान करेंगे हम हितधारकों और समाज के अधिकारों और हितों को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेंगे।

इसके अलावा, कुलगाम जिले के थाना प्रभारियों/जिला प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार वाले पुलिस थानों और पुलिस चौकियों पर अधिकारियों/जवानों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA

Most Popular

To Top