Haryana

हिसार : एयरपोर्ट के पास बनेगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर

हिसार एयरपोर्ट का फाइल फोटो।

4680 करोड़ का प्रोजेक्ट पूरा होने पर 1.25 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

हिसार, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने अमृतसर–कोलकाता इंडस्ट्रियल

कॉरिडोर (एकेआईसी) पहल के तहत हिसार में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी)

की योजना बनाई है। इसके लिए सरकार ने नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इम्प्लीमेंटेशन

ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) के साथ स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट और शेयर होल्डर एग्रीमेंट पर

हस्ताक्षर किए।

हिसार में एयरपोर्ट के साथ 2988 एकड़ एरिया में बन रहा यह क्लस्टर, हाल ही

में जनता को समर्पित किए गए महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित

है। माना जा रहा है कि 4680 करोड़ की परियोजना लागत और 32 हजार 417 करोड़ रुपए की निवेश

होगा। ईस्टर्न एंड वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बीच स्थित यह हरियाणा सरकार

की ये परियोजना एनएस-52, एनएच-09, रेल नेटवर्क और प्रमुख लॉजिस्टिक केंद्रों से कनेक्टिविटी

होगी। इससे आईएमसी हिसार औद्योगिक विकास और निवेश प्रवाह को गति मिलेगी। सरकार इसे

प्रोजेक्ट के जरिए ‘मेक इन इंडिया’ मिशन को बल देगी और भारत को वैश्विक विनिर्माण शक्ति के

रूप में स्थापित करने में योगदान करेगी।

1.25 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी

इस क्लस्टर से 1.25 लाख से अधिक रोजगार अवसर उत्पन्न होने की संभावना है। इन

समझौतों पर हस्ताक्षर भारत सरकार और हरियाणा सरकार की साझा दृष्टि को प्रदर्शित करते

हैं, जिसमें विश्वस्तरीय औद्योगिक अवसंरचना का विकास, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और

राज्य के युवाओं के लिए सतत अवसर उपलब्ध कराना शामिल है। यह सहयोग हिसार को एक जीवंत

औद्योगिक एवं आर्थिक केंद्र में बदलने के साथ-साथ हरियाणा को निवेशकों के लिए एक पसंदीदा

गंतव्य बनाने और राज्य की औद्योगिक प्रगति को नई गति देने में सहायक होगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top