
धमतरी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार की श्रमिक व कृषक नीतियों के खिलाफ नौ जुलाई को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी बीमा कर्मचारियों की देशव्यापी आम हड़ताल के तहत धमतरी में भी कर्मचारियों ने हड़ताल की। धरना मंच से केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए।
एआईआईईए ट्रेड यूनियन के आव्हान पर धमतरी के केंद्रीय कर्मचारियों ने धमतरी के एलआईसी कार्यालय के परिसर में धरना प्रदर्शन किया। देशव्यापी इस प्रदर्शन में बैंक, बीमा, पोस्टल, टेलीकाम, रेलवे, स्टील, कोयला क्षेत्र सहित राज्य शासन व केंद्र सरकार कर्मियों तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस हड़ताल में शामिल हुए। नई श्रम संहिताओं को थोपे जाने, निजीकरण, ठेकाकरण, आउट सोर्सिंग, ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमले,सांप्रदायिकता, संविधान पर हमलों, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को फसल का उचित मूल्य देने सहित केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस, ऐक्टू सहित प्रमुख 10 केंद्रीय श्रम संगठनों व 100 से अधिक श्रमिक एवं जन संगठन इस हड़ताल में शामिल हुए।
संयुक्त किसान मोर्चा ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया। हड़ताल में इकाई अध्यक्ष अमन कुमार ध्रुव , इकाई सचिव गोपाल मरकाम, अशोक कुमार मंडावी, जसवंत कुमार लाउत्रे, ज्योति जसवंत, काम.दिनेशवर साहू, द्विजराम नेताम, नागमणी होता, शिव सिंह यादव, अनुप कुमार ध्रुव, घनाराम ध्रुव, रेवा राम देवांगन, भीषम सिंह ध्रुव, चंद्रहास कंवर, पवन निर्मलकर, आदिबा खान, सुनील ध्रुव, रवि कुमार पाटिल, गिरिजा साहू प्रमुख रूप से शामिल थे।
इन मांगों को लेकर हुई हड़ताल:
हड़ताली कर्मचारियों ने सरकारी क्षेत्र में तत्काल नई भर्ती आरंभ करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये प्रतिमाह करने, महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, प्रस्तावित बीमा संशोधन विधेयक पर रोक लगाने, वित्तीय क्षेत्रों में एफ डी आई और निजीकरण पर रोक लगाने, सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्रों को बचाए रखने, धर्म व जाति के नाम पर जारी फसादों पर रोक लगाने, संविधान को बदल देने की मुहिम पर रोक लगाने, श्रम संहिताओं को वापस लेने, 35 घंटे का कार्य सप्ताह लागू करने, महिलाओं – दलितों व अल्पसंख्यकों पर जारी उत्पीड़न को रोक लगाने की मांग करते हुए आम जनता से इस हड़ताल को समर्थन देने की अपील की।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
