HEADLINES

बीस साल से बंद कैदी की समय पूर्व रिहाई पर राज्य सरकार को दो माह में निर्णय लेने का निर्देश

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

प्रयागराज, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 20 साल की कैद भुगत चुके उम्रकैद की सजा पाये मोइनुद्दीन की समय पूर्व रिहाई मामले में राज्य सरकार को नियमानुसार दो माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है और अपील को अगली सुनवाई के लिए 10 दिसम्बर को पेश करने का आदेश दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा तथा न्यायमूर्ति विजय कुमार की खंडपीठ ने याची अधिवक्ता को सुनकर दिया है। अधिवक्ता का कहना है कि ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। जिसके खिलाफ अपील पर अदालत ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दी। याची ने 20 साल 7 दिन की सजा काट ली है। नियमानुसार 14 साल की सजा पूरी होने पर रिहाई की जानी चाहिए। जिस पर कोर्ट ने सरकार को विचार करने का आदेश दिया है और दोनों पक्षों से जवाब प्रति जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top