
देहरादून, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी व कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलाें में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने व कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार सुबह से ही देहरादून, बागेश्वर, चंपावत व अल्मोड़ा जिलाें में बारिश हाे रही है। माैसम विभाग की चेतावनी के चलते प्रशासन अलर्ट है। प्रशासन ने लोगों को नदियों के किनारे न जाने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने आज बताया कि अभी 28 जुलाई तक प्रदेश में बारिश जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है। राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने जिलों को अर्लट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। भू-स्खलन वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता अपनाई जा रही है और यात्रियों को मौसम को देखते हुए यात्रा की सलाह दी गई है।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
