
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह एवं जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने गुरूवार को बवाना में चल रही सीवर परियोजनाओं को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में रविंद्र इंद्राज ने बवाना के बेगमपुर और शाहबाद की कई कॉलोनियों में चल रही सीवर परियोजनाओं में देरी से स्थानीय निवासियों को हो रही दिक्कतों के बारे में बताया। जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को कार्य जल्द एवं पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि शाहबाद जीओसी एवं बेगमपुर जीओसी के अंतर्गत चल रहे सीवर परियोजनाओं का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। जो कार्य अब तक हुआ है, वह भी संतोषजनक नहीं है। अधूरे सीवर लाइनों, ओवरफ्लो तथा अस्वच्छ परिस्थितियों के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। इन परियोजनाओं के पूरा न होने के कारण सड़क, नाले, और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े बाकी विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
जल मंत्री ने दिल्ली जल बोर्ड को शेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जल बोर्ड अधिकारियों को दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड(डीएसआईआईडीसी) के साथ समन्वय बनाकर काम करने के भी निर्देश दिए ताकि सीवर लाइनों से प्रभावित सड़कों की मरम्मत का कार्य भी समय पर पूरा हो।
बवाना में जल आपूर्ति को लेकर समाज कल्याण मंत्री ने पल्ला एमबीआर से बवाना यूजीआर के लिए जल आवंटन की वर्तमान स्थिति, सेक्टर 23, 29 और 36 के यूजीआर को अतिरिक्त जल आपूर्ति, बवाना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट रीसायक्लर संयंत्र से जल वितरण की योजना, सेक्टर 36 रोहिणी यूजीआर के कमीशनिंग की योजना, सेक्टर 23, 29 और 36 यूजीआर में जल अभाव को दूर करने पर भी व्यापक चर्चा की।
जल मंत्री ने बवाना में पर्याप्त जल आपूर्ति के लिए अनुमान और योजना बनाने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
