
कटिहार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के साथ सभी संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य सचिव ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के निमित्त भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी बूथों पर मतदाताओं एवं कर्मियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को बूथों पर मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। इसके अलावा उत्पाद अधीक्षक मद्यनिषेध को मादक पदार्थ की अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को धरपकड़ हेतु गहन छापेमारी अभियान चलाने और जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहनों का जांच अभियान में तेजी लाने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी विधि प्रशाखा, उप-निर्वाचन पदाधिकारी के अलावे अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
