Uttrakhand

मेला क्षेत्र की सफाई करने के निर्देश

मेयर ने किया दौरा

हरिद्वार, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेला पूर्ण होने पर बुधवार को मेयर किरण जैसल ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई अभियान का निरीक्षण किया और अधिकारियोंन व कर्मचारियों को तेजी से सफाई करने के निर्देश दिए। अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए मेयर किरण जैसल ने कहा कि सभी के सहयोग से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद मेला क्षेत्र और शहर की सफाई बड़ी चुनौती है। इसके लिए नगर निगम की और से विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों, कांवड़ पटरी मार्ग, शहर के सभी पार्को, सड़कों आदि पर फैले कचरे और गंदगी को साफ करने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी युद्धस्तर पर सफाई अभियान में जुट जाएं। सफाई अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेयर ने कहा कि व्यापारी और स्थानीय लोग भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। शहर को साफ सुथरा रखना सभी की जिम्मेदारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top