Haryana

सोनीपत दिशा बैठक में विकास योजनाओं के 67 एजेंडों पर चर्चा कर निर्देश जारी

सोनीपत: जिला  विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए सांसद सतपाल ब्रह्मचारी

सोनीपत, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । लघु सचिवालय में शुक्रवार को आयोजित दिशा (जिला विकास समन्वय

एवं निगरानी समिति) बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि केन्द्र

और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में अधिकारियों की भूमिका अत्यंत

महत्वपूर्ण है।

उन्होंने 67 एजेंडों पर की समीक्षा कर निर्देश दिए हैं साथ

ही अधिकारियों से जनसेवा को प्राथमिकता देने और पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का आह्वान

किया। सांसद ने कहा कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से अच्छा व्यवहार हो

और उसे पात्रतानुसार योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित हो, ताकि वह समाज की मुख्यधारा से

जुड़ सके।

बैठक में सांसद ने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों

को नाले व सीवरेज की समयबद्ध सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण

2024-25 में सोनीपत को मिले पुरस्कार के लिए मेयर राजीव जैन और अधिकारियों को बधाई

दी। इसके साथ ही 67 एजेंडों पर विस्तृत चर्चा कर विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा

की गई। सांसद ने योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश

दिए।

बैठक में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत गांव

कासंडी स्थित प्रशिक्षण केंद्र को गोहाना स्थानांतरित करने की बात कही गई, जिससे प्रशिक्षणार्थियों

को आने-जाने में सुविधा रहे। उपायुक्त सुशील सारवान ने सिविल अस्पताल गोहाना की व्यवस्थाओं

की जांच के निर्देश दिए तथा सभी अस्पतालों में बरसातजनित रोगों से निपटने हेतु पर्याप्त

दवाओं के भंडारण पर बल दिया।

मेयर राजीव जैन द्वारा उठाए गए कार्यालयों की सफाई मुद्दे

पर उपायुक्त ने निरीक्षण के निर्देश दिए। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत गांव सरगथल

स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशालाओं हेतु स्थान की उपलब्धता

सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को निरीक्षण सौंपा गया।

बैठक में विधायक बरोदा इंदुराज नरवाल, जिला परिषद चेयरपर्सन

मोनिका दहिया, डीसीपी कुशल सिंह, एसडीएमगण व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद ने पीएम

आवास, स्वच्छ भारत, फसल बीमा, उज्ज्वला, मिड डे मील, समग्र शिक्षा समेत विभिन्न योजनाओं

की विस्तृत समीक्षा भी की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top