Uttar Pradesh

लंबित आपत्तियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश, एक माह में समाधान अनिवार्य

आयुक्त कार्यालय सभागार में अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक

मीरजापुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मण्डलायुक्त विंध्याचल मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी के निर्देशानुसार बुधवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही के जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, नगर निकाय व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं में कई आपत्तियां लंबित हैं, जिनमें त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण, दोहरा भुगतान, व्यय प्रमाणक न दिखाना, नगर निकायों में मानकविरोधी निर्माण और मनमाने दर पर स्ट्रीट लाइट लगाने जैसे मामले शामिल हैं।

अपर आयुक्त डॉ. विश्राम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आपत्तियां सही पाई गईं तो तत्काल वसूली की कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेषकर माध्यमिक और जूनियर शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य व लिपिकों का वेतन लंबित आपत्तियों के निस्तारण तक रोका जाएगा।

बैठक में सोनभद्र जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और नगर पंचायत चोपन, ओबरा, चुर्क व दुद्धी के अधिशासी अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई गई और अगली बैठक में उपस्थित होने का आदेश दिया गया।

ए.एस. जुबली इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज विसुन्दरपुर, हिंदू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श शिक्षा सदन, उच्च माध्यमिक विद्यालय चन्दईपुर और सर्वोदय इंटर कालेज अघवार में अधिकाधिक लंबित आपत्तियों पर नाराजगी व्यक्त की गई। अधिकारियों को इन आपत्तियों को एक माह के भीतर निस्तारित करने का अल्टीमेटम दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top