
जम्मू, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू वेस्ट के विधायक अरविंद गुप्ता ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर हालिया बारिश से हुई समस्याओं का जायजा लिया। लगातार हुई बरसात के कारण कई इलाकों में जलभराव और अवरोध की स्थिति पैदा हो गई थी, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गुप्ता ने वजीर लेन, दुर्गा नगर, कबीर कॉलोनी, सुभाष नगर और शक्ति नगर का दौरा किया जहां नालों में गाद और कचरा जमा होने से पानी बहने में बाधा आई और बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति बन गई। इस मौके पर उनके साथ अश्वनी खजूरिया, कार्यकारी अभियंता सीवरेज एंड ड्रेनेज (पश्चिम) यूईईडी जम्मू, वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व पार्षद संजय बारू, नीलम नरगोत्रा तथा चमन लाल भगत भी मौजूद रहे।
विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि प्रशासन ने त्वरित कदम उठाने शुरू कर दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द डिसिल्टिंग ऑपरेशन शुरू करने और अतिरिक्त जनशक्ति व मशीनरी लगाकर अवरोध हटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरेलू कचरा नालों में न डालें। गुप्ता ने कहा कि हालिया बारिश चेतावनी है और इससे सबक लेते हुए नालों की सफाई और जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
