Madhya Pradesh

बच्चों को लीगल तरीके से फ्री करने में संस्थाएं पूर्ण सहयोग करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

बच्चों को लीगल तरीके से फ्री करने में संस्थाएं पूर्ण सहयोग करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा मिशन शक्ति की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। यह बैठक महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि बालक बालिकाओं के आश्रय ग्रहों से बच्चों को लीगल तरीके से फ्री करने में संस्थाएं पूर्ण सपोर्ट करें। कानूनी प्रक्रिया में संस्था के द्वारा बाधा उत्पन्न करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बिश्नोई, बालिका गृह, आश्रय ग्रह के कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किशोर न्याय बोर्ड से जारी होने वाले सभी वारंट एवं नोटिस की तामिली शत प्रतिशत करने के प्रयास करें। बाल कल्याण समिति को निर्देश देते हुए कहा कि समय-समय पर सभी संस्थाओं, आश्रय ग्रहों का निरीक्षण करें। आश्रय गृह में निवासरत बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करें। मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों का विशेष ध्यान रखें। संस्थानों में काउंसलर एवं डॉक्टर की विजिट समय पर हो, इसके लिए काउंसलर और डॉक्टर की ड्यूटी का रोस्टर जारी करें।

आश्रय ग्रह में निवासरत बच्चों के आधार, समग्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्र बनाने के लिए राजस्व विभाग के माध्यम से शिविर आयोजित किया जाए तथा सभी समस्याओं का एक ही दिन में समाधान करें। थानों में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करें। महिला एवं बाल विकास विभाग आगामी 1 सप्ताह में प्रशिक्षण की समस्त कार्यवाही पूर्ण करें। पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत जितने भी बच्चे जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं, उनके खाते में समय पर भुगतान हो रहा या नहीं हो रहा है, समय-समय पर चेक करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top