Jharkhand

कचरा उठाने वाली गाड़ियों में जिंगल लगाकर, उठाएं प्रतिदिन कचरा : प्रेरणा

बैठक में उपायुक्‍त प्रेरणा समेत अन्‍य

गुमला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर परिषद की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहर की स्वच्छता, व्यवस्था, फॉगिंग, प्लास्टिक नियंत्रण और अवैध निर्माण की स्थिति पर विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से सभी कचरा उठाने वाली गाड़ियों में जिंगल लगाकर नियमित रूप से कचरा उठाने का निर्देश दिया। उन्‍होंने शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग नियमित रूप से कराने, मांस और चिकन दुकानों से फैलने वाली गंदगी पर जुर्माना लगाने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दुकानदारों की ओर से दुकान से बाहर समान फैलाने पर समान जब्त करें। साथ ही ट्रेड लाइसेंस की जांच, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर विशेष अभियान और होर्डिंग्स से राजस्व संग्रह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्‍त ने अवैध निर्माण पर जांच और कार्रवाई, बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक और मुख्य सड़कों के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा।

उन्‍होंने शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने और डीएसपी रोड के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सहित परिषद के सभी अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar