Haryana

पलवल:जमीनी विवाद में पुलिस पर फायरिंग में इंस्पेक्टर की मौत,दो कांस्टेबल घायल

पोस्टमॉर्टम के दौरान जिला नागरिक अस्पताल में लगी लोगों की भीड़।

पलवल, 20 जून (Udaipur Kiran) । जिले के गांव नांगल जाट में जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। हथियारों से लैस हमलावरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें हथीन क्राइम ब्रांच के इंचार्ज इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद की मौत हो गई। हमले के पीछे एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) बुधराम और उसके साथियों का नाम सामने आया है, जो एक किसान की जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे थे। पुलिस ने घटना के संबंध में छह नामजद सहित आठ लोगों पर हत्या, जानलेवा हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नूंह-होडल रोड पर स्थित छह एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रामबीर नामक किसान ने बताया कि उसने उक्त भूमि में से दस कनाल जमीन एसपीओ बुधराम से खरीदी थी, लेकिन बुधराम ने बाकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। 19 जून को बुधराम अपने साथियों धर्मबीर, विक्रम, कृष्ण और बल्ली के साथ हथियारों समेत खेत में पहुंचा और ट्रैक्टर से जबरन जुताई शुरू कर दी।

विरोध करने पर रामबीर के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। डायल 112 पर कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने जुताई जारी रखी। जब पुलिस ने वीडियो बनाना शुरू किया, तो आरोपी धमकी देकर वहां से चले गए। करीब एक घंटे बाद जयपाल नामक हिस्ट्रीशीटर दो नकाबपोशों के साथ रामबीर के घर पहुंचा और हथियार के बल पर घर में घुस गया। आरोपियों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद करवा दिए और रामबीर को खेतों से दूर रहने की धमकी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही बहीन थाना और हथीन क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और गाड़ी छोड़ खेतों की ओर भाग निकले। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए पीछा किया। इसी दौरान इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद खेतों में अचानक गिर पड़े।

घटना के कुछ देर बाद जब टीम ने उमर मोहम्मद को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। एसआई हकमुद्दीन मौके पर पहुंचे तो पाया कि उमर मोहम्मद अचेत अवस्था में पड़े हैं। घायल अवस्था में उन्हें और सिपाहियों विनोद व रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उमर मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया।

जांच अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद की मौत के मामले में हिस्ट्रीशीटर जयपाल और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ अलग से हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक इंस्पेक्टर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, आरोपी अब भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top