महिलाओं के साथ मेला घूमने आया था आराेपित
हमीरपुर, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो साल पुराने दलित उत्पीड़न के एक मामले में न्यायालय से जारी वारंट के बाद रविवार को आरोपी की धरपकड़ करने पहुंचे दरोगा की वर्दी फाड़ कर सितारे नोच डाले गए । इस दाैरान दरोगा का मोबाइल फोन और चश्मा भी टूट गया। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने आराेपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौदहा कोतवाली में तैनात दरोगा अवधेश नारायण मिश्रा दो साल पुराने दलित उत्पीड़न के मामले का वारंटी अभियुक्त गुरदहा निवासी नीरज यादव काे पकड़ने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही वे उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़े ताे महिलाओं ने अभद्रता शुरू कर दी जिससे दरोगा का चश्मा और मोबाइल फोन गाड़ी में ही गिर गया ।
मेला देखने नीरज के साथ आई महिलाओं ने भी कुछ ज्यादा ही हंगामा किया। इतना ही नहीं आरोपिताें ने दरोगा की वर्दी फाड़ दी और सितारे नोच डाले। दरोगा की तहरीर पर आरोपित नीरज यादव और महिलाओं के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने सहित गाली गलौज का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने रविवार को बताया कि सरकारी काम में बाधा डालकर पुलिस से अभद्रता करने का मामला दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा