Haryana

रेवाड़ी में पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, इंस्पेक्टर को लगी गोली

रेवाड़ी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में मंगलवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। खोल थाना क्षेत्र के गांव भठेड़ा में हुई इस मुठभेड़ में पलवल एसटीएफ के इंचार्ज अनिल छिल्लर को गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को पहले रेवाड़ी निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की मुठभेड़ गैंगस्टर रोहित गोदारा के शूटर्स के साथ हुई है।

मुठभेड़ के बाद से ही एसटीएफ के अलावा रेवाड़ी पुलिस की कई टीम भठेड़ा में आसपास के गांव में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि देर रात पलवल एसटीएफ की टीम कुछ बदमाशों का पीछा करते हुए रेवाड़ी पहुंची थी, जहां पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गोली लगी है, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश रोहित गोदारा गैंग के हैं, यह अभी नहीं कहा जा सकता। बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में रात से ही सर्च ऑपरेशन जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top