
गाजियाबाद, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एक निरीक्षक को तीन लाख 87 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों शुक्रवार काे गिरफ्तार किया गया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ ने एक टीम बनाई। उक्त टीम ने गिरफ्तारी की है। आरोपित की कार से रुपये बरामद हुआ है।
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षक रमेश सिंह सिद्धू मेरठ रोड से तीन नवंबर को पकड़ी गई साढ़े तीन करोड़ रुपये की कफ सिरप के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की जमानती दस्तावेज को सत्यापित करने के एवज में लाखों रुपए की रिश्वत ले रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पांडे के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई तथा छापेमारी कर उक्त इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ सिहानी गेट थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि उक्त इंस्पेक्टर की कार से रिश्वत के 3 लाख 87 हजार रुपया बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, तथा उसके विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर को मेरठ स्थित भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी