
हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर, अमरजीत सिंह ने थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत सिनियर सिटिजनों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया।
गोष्ठी में थाना ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत ऐसे सिनियर सिटिजन, पुलिस पेंन्शनर, अन्य विभाग के पेंन्शनर जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है सम्मिलित हुए। गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक द्वारा सिनियर सिटिजनों की कुशलता व समस्या के बारे में चर्चा की गयी। गोष्ठी के दौरान सिनियर सिटिजनों द्वारा अपनी दिनचर्या में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा सिनियर सिटिजनों को किसी भी समस्या पर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। इसके अतिरिक्त सिनियर सिटिजनों को अपने-अपने निवासरत क्षेत्र में प्रचलित चेतक मोबाईल पर नियुक्त कर्मचारियों के मोबाईल नम्बरों से भी अवगत कराया गया। कहा कि किसी भी समस्या के दौरान आप थाना व चेतक कर्मचारियों को अपनी समस्या द्वारा फोन बता सकते हैं, जिसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा संयुक्त रुप से सिनियर सिटिजनों को उनके साथ होने वाले अपराध व घरेलू हिंसा के सम्बन्ध में तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा तथा पुलिस द्वारा सिनियर सिटिजनों को हर सम्भव मदद को भरोसा दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
