HimachalPradesh

उच्च शिक्षा विभाग की निरीक्षण टीम ने दरोका स्कूल में जांची व्यवस्थायें

निरीक्षण टीम के सदस्य स्कूल दौरे के दौरान।

धर्मशाला, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरोका, बरियाल में उच्च शिक्षा उपनिदेशक, कांगड़ा की निरीक्षण टीम द्वारा उपनिदेशक उच्च शिक्षा, विकास महाजन के नेतृत्व में विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दल में नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया, प्रधानाचार्य अनिल जरियाल एवं सुशील धीमान, नरेंद्र सिंह, प्रवेश कुमार, वीरेन्द्र पाल शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कक्षावार एवं विषयवार शिक्षण व्यवस्था, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, प्रार्थना स्थल, आईसीटी लैब तथा कार्यालय अभिलेखों की गहन समीक्षा की गई। साथ ही संपूर्ण शैक्षणिक वातावरण एवं विद्यालय प्रबंधन का मूल्यांकन किया गया।

निरीक्षण टीम द्वारा विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु महत्त्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए गए। विकास महाजन ने विद्यालय स्टाफ के साथ विशेष बैठक कर शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत संरचना एवं अनुशासन से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की एवं प्रेरणादायक सुझाव साझा किए।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top