Uttrakhand

बर्ड फ्लू रोकथाम को लेकर टनकपुर में मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण

निरीक्षण करते पशु चिकित्सा अधिकारी
निरीक्षण करते पशु चिकित्सा अधिकारी

चंपावत, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार बर्ड फ्लू (एच5एन1) संक्रमण की रोकथाम व सतर्कता के मद्देनज़र पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने टनकपुर क्षेत्र में मांस विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया।

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपाल प्रजापति के नेतृत्व में राजकीय पशु चिकित्सालय टनकपुर की टीम ने दुकानों की स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मांस विक्रेताओं को बर्ड फ्लू के लक्षणों और बचाव उपायों की जानकारी दी गई। टीम ने निर्देश दिए कि दुकानों में स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी मुर्गी या पक्षी में असामान्य लक्षण दिखने पर तत्काल पशु चिकित्सालय को सूचित करें।

पशु चिकित्सा विभाग ने बताया कि यह जागरूकता अभियान संक्रमण रोकथाम के साथ-साथ आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग ने दुकानदारों व नागरिकों से प्रशासन को सहयोग देने की अपील की, ताकि किसी भी आपात स्थिति का समय पर सामना किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top