Uttrakhand

सड़कों के सुधारीकरण कार्य का किया निरीक्षण

सड़कों की सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण करते लोनिवि के अधिकारी

पौड़ी गढ़वाल, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।लोनिवि के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष इं. राजेश चंद्र शर्मा ने लोनिवि के विभिन्न मोटरमार्गो पर चल रहे सड़कों के सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान जारी है। जिले में विभिन्न स्थानों पर लोनिवि द्वारा सड़कों के सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। 31 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है।

लोनिवि के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष इं. राजेश चंद्र शर्मा ने प्रांतीय खंड, लोनिवि पौड़ी, प्राख, लैंसडौन, निख, लोनिवि दुगडडा, निख, लोनिवि पौडी, श्रीनगर आदि खंडों के विभिन्न मोटर मार्गो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने देवप्रयाग-सतपुली, पौडी- देवप्रयाग मोटर मार्ग, खिर्सू-श्रीनगर मोटर मार्ग, लक्ष्मणझूला-दुगडडा-हल्दूखाल, घटटूगाड-सिलोगी-गुमखाल-लैंसडौन आदि मोटर मार्गो का भी निरीक्षण किया।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top