
शिवपुरी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु लगातार निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम शिवपुरी के मार्गदर्शन में बुधवार को जांच दल ने शिवपुरी शहर के कई खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नापतोल निरीक्षक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, एवं संबंधित पटवारी शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत निम्न प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने एकत्रित किए गए। दल द्वारा श्री महाकालेश्वर दूध डेयरी छतरी रोड शिवपुरी से दूध खुला, आनंद दूध डेयरी अस्पताल चौराहा शिवपुरी से खुला मिल्क केक, कस्टम गेट शिवपुरी स्थित बंसी वाला दूध डेयरी से मावा खुला एवं दूध खुला का नमूना लिया गया।
(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता
