Chhattisgarh

बाजार कुर्रीडीह में निर्माणाधीन 50 सीटर कमार बालक छात्रावास का किया गया निरीक्षण

बाजार कुर्रीडीह में निर्माणाधीन 50 सीटर कमार बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा।

धमतरी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने 26 सितंबर नगरी प्रवास के दौरान बाजार कुर्रीडीह में निर्माणाधीन 50 सीटर कमार बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में बनाए जा रहे कक्षों का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को निर्धारित समय सीमा, यानी नवंबर माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए, अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान गांव की सरपंच और ग्रामीणों ने कलेक्टर से भेंटकर अपनी समस्याएं एवं मांगें रखीं। ग्रामीणों ने देवगुड़ी निर्माण, गांव की सीमा में सीसी नाली निर्माण और कुकरेल-कुर्रीडीह मार्ग निर्माण की मांग रखी। कलेक्टर ने उनकी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारियों को देवगुड़ी और सीसी नाली निर्माण के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गांव में धान खरीदी केंद्र और वन धन विकास केंद्र से संबंधित जानकारी भी ली। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों की आवश्यकताओं और सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विमल साहू सहित निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top