

हिसार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नर्सिंग व फिजियोथेरेपी विभाग के निरीक्षण के लिए उच्च स्तरीय टीम ने दौरा किया। विश्वविद्यालय इस वर्ष से बीएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स शुरु कर रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट हरिराम की अध्यक्षता में शुक्रवार काे आई इस टीम में हिसार की एसडीएम ज्योति मित्तल, तहसीलदार अनिल कुमार, कार्यकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी बीएंडआर गौरव जैन, जिला फायर अधिकारी सुरेश कुमार मान तथा अर्बन लोकल बॉडीज के प्रतिनिधि डा. प्रदीप कुमार सदस्य के रूप में शामिल थे। इस टीम में फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ के रूप में डा. भावना वर्मा, डा. मेघा गक्खड़, डा. सुमन मेहरा, डा. गीतांजलि सिक्का तथा नर्सिंग विशेषज्ञ के रूप में प्रो. सुनीता कुमारी, कविता चौधरी, रचना व कविता शामिल थे। कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में कुलसचिव डा. विजय कुमार ने कमेटी का स्वागत किया जबकि डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा ने विश्वविद्यालय के बारे में प्रस्तुति दी। डीन फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंसिज प्रो. सुमित्रा सिंह ने नर्सिंग विभाग तथा फिजियोथेरेपी विभाग की अध्यक्षा प्रो. जसप्रीत कौर ने फिजियोथेरेपी विभाग के बारे में प्रस्तुति दी। टीम ने चौधरी रणबीर सिंह सभागार, खेल विभाग, पीडीयूआईआईसी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल, पीडीयूसीआईसी, डा. बीआर अम्बेडकर पुस्तकालय, डा. अब्दुल कलाम सैंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लेबोरेटरी तथा लड़कों तथा लड़कियों के छात्रावासों का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय में नर्सिंग विभाग नवस्थापित विभाग है। इस विभाग में संबंधित कोर्सों के दाखिलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए यह उच्च स्तरीय निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण प्रक्रिया संचालन के दौरान विश्वविद्यालय की आंतरिक टीम के सदस्य कुलसचिव डा. विजय कुमार, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, तकनीकी सलाहकार एचआरएम प्रो. संदीप राणा, तकनीकी सलाहकार प्रशासनिक प्रो. विनोद छोकर, नोडल अधिकारी प्रो. देवेन्द्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, डीन फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंसिज प्रो. सुमित्रा सिंह, फिजियोथेरेपी विभाग की अध्यक्षा प्रो. जसप्रीत कौर, नर्सिंग विभाग की प्राचार्य डा. संतोष हुडा, फिजियोथेरेपी विभाग की प्रो. शबनम जोशी, डा. मनोज मलिक, नर्सिंग विभाग के प्रशासनिक अधिकारी अशोक कौशिक व उप कुलसचिव सामान्य शाखा शिव दयाल रंगा उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
