West Bengal

आईसी की कुर्सी पर स्कूली छात्रा, पुलिस दिवस पर अभिनव पहल

आईसी की कुर्सी पर स्कूली छात्रा

जलपाईगुड़ी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । फिल्म ‘नायक’ में अभिनेता अनिल कपूर ने 24 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनकर राज्य की शासन व्यवस्था में परिवर्तन किया था। हालांकि इस बात पर सवाल उठते हैं कि क्या फिल्म की कहानी की तरह किसी राज्य में वह बदलाव लाना वास्तव में संभव है, लेकिन दर्शक आज भी उनके अभिनय को याद करते है। कुछ इसी तरह पुलिस दिवस पर कक्षा 10 की छात्रा प्रियादत्ता गुहा को एक घंटे के लिए कोतवाली थाना चलाने के लिए प्रभारी निरीक्षक (आईसी) की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने अनिल कपूर की तरह प्रशासनिक व्यवस्था में परिवर्तन लाने की कोशिश नहीं की, लेकिन अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा प्रियादत्ता पुलिस को हर दिन क्या करना होता है, इसकी बुनियादी जानकारी पाकर प्रभावित हुई।

पुलिस स्टेशन की आईसी की कुर्सी पर बैठकर प्रियादत्ता ने सामुदायिक पुलिसिंग की फाइलों का अवलोकन किया और थाने में शिकायत करने आए आम लोगों की समस्याओं को सुनकर अपने सुझाव भी दिए। जलपाईगुड़ी जिला पुलिस द्वारा पुलिस दिवस मनाने की पहल की संबंधित स्कूलों के शिक्षकों और अभिभावकों ने सराहना की है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top