Jharkhand

निर्दोष ननों की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला : आलोक

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो निर्दोष ननों की गिरफ्तारी और उनके जेल भेजे जाने की घटना को संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला बताया है।

आलोक कुमार दुबे ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ईसाई धर्मावलंबियों की पहचान हमेशा सेवा और समर्पण से रही है। जिन बहनों ने समाजसेवा में अपना जीवन लगाया, उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर अपमानित करना किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी ताकतें सुनियोजित तरीके से ईसाई समुदाय को टारगेट किया और पुलिस इस पूरे मामले में मूकदर्शक बनी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top