Uttar Pradesh

मछली पकड़ने गया मासूम, जलजमाव ने छीनी जिंदगी

मृत नरेश की फाइल फोटो।

मीरजापुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार गांव की दलित बस्ती में रहने वाले राजगीर मिस्त्री नरेश का 12 वर्षीय बेटा पवन कुमार शुक्रवार की दोपहर से लापता था। शनिवार सुबह उसका शव शेरपुर स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क के पास बाढ़ से बने जलजमाव में उतराया मिला। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजन के अनुसार पवन बिना बताए घर से शेरपुर गंगा किनारे मछली पकड़ने गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन खोजबीन में जुट गए और पुलिस को भी सूचना दी। देर रात तक तलाश के बाद शनिवार सुबह शव पानी में उतराया मिला।

पवन कक्षा 6 का छात्र और तीन बहनों में इकलौता भाई था। पिता नरेश राजगीरी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर नरायनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव परिजन को सौंप दिया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top